HINDI GOOD WISHES SMS


.


एक बार की बात है , किसी शहर में एक बहुत अमीर
आदमी रहता था. उसे एक अजीब शौक था , वो अपने
घर के अन्दर बने एक बड़े से स्विमिंग पूल में बड़े-बड़े
रेप्टाइल्स पाले हुए था ; जिसमे एक से बढ़कर एक
सांप, मगरमच्छ ,घड़ियाल ,आदि शामिल थे .
एक बार वो अपने घर पर एक पार्टी देता है .बहुत से
लोग उस पार्टी में आते हैं.
खाने-पीने के बाद वो सभी मेहमानों को स्विमिंग पूल के
पास ले जाता है और कहता है -
” दोस्तों, आप इस पूल को देख रहे हैं, इसमें एक से
एक खतरनाक जीव हैं , अगर आपमें से कोई इसे तैर
कर पार कर ले तो मैं उसे १ करोड़ रुपये
या अपनी बेटी का हाथ दूंगा…”
सभी लोग पूल की तरफ देखते हैं पर
किसी की भी हिम्मत नहीं होती है कि उसे पार
करे….लेकिन तभी छपाक से आवाज होती है और एक
लड़का उसमे कूद जाता है ,और मगरमच्छों , साँपों,
इत्यादि से बचता हुआ पूल पार कर जाता है.
सभी लोग उसकी इस बहादुरी को देख हैरत में पड़
जाते हैं. अमीर आदमी को भी यकीन नहीं होता है
कि कोई ऐसा कर सकता है ; इतने सालों में किसी ने
पूल पार करना तो दूर उसका पानी छूने तक की हिम्मत
नहीं की !
वो उस लड़के को बुलाता है , ” लड़के , आज तुमने
बहुत ही हिम्मत का काम किया है , तुम सच- मुच
बहादुर हो बताओ तुम कौन सा इनाम चाहते हो।
” अरे , इनाम-विनाम तो मैं लेता रहूँगा , पहले ये
बताओ कि मुझे धक्का किसने दिया था….!” ,
लड़का बोला.
मित्रों ये एक छोटा सा जोके था। पर इसमें एक बहुत
बड़ा सन्देश छुपा हुआ है – उस लड़के में तैर कर
स्विमिंग पूल पार करने की काबीलियत तो थी पर
वो अपने आप नहीं कूदा , जब किसी ने
धक्का दिया तो वो कूद गया और पार भी कर गया .
अगर कोई उसे धक्का नहीं देता तो वो कभी न कूदने
की सोचता और न पूल पार कर पाता , पर अब
उसकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदल चुकी थी …ऐसे
ही हमारे अन्दर कई टैलेंट छुपे होते हैं जब तक हमारे
अन्दर कॉन्फिडेंस और रिस्क उठाने की हिम्मत
नहीं होती तब तक हम लाइफ के ऐसे कई चैलेंजेज में
कूदे बगैर ही हार मान लेते हैं , हमें चाहिए कि हम
अपनी काबीलियत पर विश्वास करें और ज़िन्दगी में
मिले अवसरों का लाभ उठाएं।


एक छोरा अपनी गर्लफ्रेंड
को लेकर पिज़्ज़ा हट में गया।
छोरा : क्या लोगी?
गर्लफ्रेंड: लापसी चावल
मंगवा लो।
.
.
.
.
.
वेटर हँसते हुए बोला,
"सरकारी स्कूल
की लड़कियां पटाओगे
तो ऐसा ही होगा।"
इक तेरी रहगुजर ही नही जिन्दगी के निशां और भी है
तुने छोड दिया मेरा दामन तो क्या आसमा और भी हैं....
नई-नई शादी के बाद तीन देशों की पत्नियां आपस में मिलती हैं।
अमेरिकन पत्नी– सुहागरात को मैंने पति से कहा झाड़ू, पोंछा,
खाना पकाना, कपड़े-बर्तन धोना, ये सब मैं नहीं करूंगी। अगले
दिन पति नज़र नहीं आया, दूसरे दिन पति नजर नहीं आया, तीसरे
दिन इन सब कामों की मशीनों के साथ दिखाई दिया।
रूसी पत्नी – मैंने भी पति से ऐसा ही कहा। अगले दिन पति नज़र
नहीं आया, दूसरे दिन पति नजर नहीं आया, तीसरे दिन इन सब
कामों की नौकरानियों के साथ दिखाई दिया।
भारतीय जाटणी – मैंने भी अपने पति से ठीक ऐसे ही कहा था।
अगले दिन पति नज़र नहीं आया, दूसरे दिन भी पति नजर
नहीं आया, तीसरे दिन बाईं आंख से थोड़ा-थोड़ा पति दिखना शुरू
हुआ....
.
.
एक सवाल का जवाब दीजिये.....



मैं बाज़ार गया हुवा था,
मेरे पास पैसे नहीं थे
रास्ते मे मुझे दो दोस्त मिले
एक ने 1000 का नोट दिया
दुसरे ने 500 का

1000 का नोट गूम हो गया
500 मे से 300 की शॉपींग की
बाकी बचे 200 रुपये

200 मे से 100 रुपये उसको दिया
जिसने 1000 रुपये दिये थे
और 100 रुपये उसको जिसने 500 रुपये दिये थे
1000 वाले के बाकी 900 रुपये और
500 वाले के 400
तो 900 + 400 = 1300
और 300 रुपये की शॉपिंग
टोटल 1300 + 300 = 1600 हुवे

अब मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा की
मैंने तो 1500 रुपये ही लिये थे
1600 कहाँ से आये...?

फ़ास्ट रिप्ले...

एक बार की बात है , किसी शहर में एक बहुत अमीर
आदमी रहता था. उसे एक अजीब शौक था , वो अपने
घर के अन्दर बने एक बड़े से स्विमिंग पूल में बड़े-बड़े
रेप्टाइल्स पाले हुए था ; जिसमे एक से बढ़कर एक
सांप, मगरमच्छ ,घड़ियाल ,आदि शामिल थे .
एक बार वो अपने घर पर एक पार्टी देता है .बहुत से
लोग उस पार्टी में आते हैं.
खाने-पीने के बाद वो सभी मेहमानों को स्विमिंग पूल के
पास ले जाता है और कहता है -
” दोस्तों, आप इस पूल को देख रहे हैं, इसमें एक से
एक खतरनाक जीव हैं , अगर आपमें से कोई इसे तैर
कर पार कर ले तो मैं उसे १ करोड़ रुपये
या अपनी बेटी का हाथ दूंगा…”
सभी लोग पूल की तरफ देखते हैं पर
किसी की भी हिम्मत नहीं होती है कि उसे पार
करे….लेकिन तभी छपाक से आवाज होती है और एक
लड़का उसमे कूद जाता है ,और मगरमच्छों , साँपों,
इत्यादि से बचता हुआ पूल पार कर जाता है.
सभी लोग उसकी इस बहादुरी को देख हैरत में पड़
जाते हैं. अमीर आदमी को भी यकीन नहीं होता है
कि कोई ऐसा कर सकता है ; इतने सालों में किसी ने
पूल पार करना तो दूर उसका पानी छूने तक की हिम्मत
नहीं की !
वो उस लड़के को बुलाता है , ” लड़के , आज तुमने
बहुत ही हिम्मत का काम किया है , तुम सच- मुच
बहादुर हो बताओ तुम कौन सा इनाम चाहते हो।
” अरे , इनाम-विनाम तो मैं लेता रहूँगा , पहले ये
बताओ कि मुझे धक्का किसने दिया था….!” ,
लड़का बोला.
मित्रों ये एक छोटा सा जोके था। पर इसमें एक बहुत
बड़ा सन्देश छुपा हुआ है – उस लड़के में तैर कर
स्विमिंग पूल पार करने की काबीलियत तो थी पर
वो अपने आप नहीं कूदा , जब किसी ने
धक्का दिया तो वो कूद गया और पार भी कर गया .
अगर कोई उसे धक्का नहीं देता तो वो कभी न कूदने
की सोचता और न पूल पार कर पाता , पर अब
उसकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदल चुकी थी …ऐसे
ही हमारे अन्दर कई टैलेंट छुपे होते हैं जब तक हमारे
अन्दर कॉन्फिडेंस और रिस्क उठाने की हिम्मत
नहीं होती तब तक हम लाइफ के ऐसे कई चैलेंजेज में
कूदे बगैर ही हार मान लेते हैं , हमें चाहिए कि हम
अपनी काबीलियत पर विश्वास करें और ज़िन्दगी में
मिले अवसरों का लाभ उठाएं।
😊☺👫👬👫👬👫
एक बार जरुर पढ़े....! (अच्छी लगे तो शेयर करें)


एक बेटा पढ़-लिख कर बहुत बड़ा आदमी बन गया .
पिता के स्वर्गवास के बाद माँ ने
हर तरह का काम करके उसे इस काबिल बना दिया था.

शादी के बाद पत्नी को माँ से शिकायत रहने लगी के
वो उन के स्टेटस मे फिट नहीं है.
लोगों को बताने मे उन्हें संकोच होता है कि
ये अनपढ़ उनकी सास-माँ है...!

बात बढ़ने पर बेटे ने...एक दिन माँ से कहा..

" माँ ”_मै चाहता हूँ कि मै अब इस काबिल हो गयाहूँ कि कोई
भी क़र्ज़ अदा कर सकता हूँ
मै और तुम दोनों सुखी रहें
इसलिए आज तुम मुझ पर किये गए अब तक के सारे
खर्च सूद और व्याज के साथ मिला कर बता दो .
मै वो अदा कर दूंगा...!

फिर हम अलग-अलग सुखी रहेंगे.
माँ ने सोच कर उत्तर दिया...

"बेटा”_हिसाब ज़रा लम्बा है....सोच कर बताना पडेगा मुझे.
थोडा वक्त चाहिए.

बेटे ने कहा माँ कोई ज़ल्दी नहीं है.
दो-चार दिनों मे बता देना.

रात हुई,सब सो गए,
माँ ने एक लोटे मे पानी लिया और बेटे के कमरे मे आई.
बेटा जहाँ सो रहा था उसके एक ओर पानी डाल दिया.
बेटे ने करवट ले ली.
माँ ने दूसरी ओर भी पानी डाल दिया.
बेटे ने जिस ओर भी करवट ली माँ उसी ओर पानी डालती रही.

तब परेशान होकर बेटा उठ कर खीज कर.
बोला कि माँ ये क्या है ?
मेरे पूरे बिस्तर को पानी-पानी क्यूँ कर डाला..?

माँ बोली....

बेटा....तुने मुझसे पूरी ज़िन्दगी का हिसाब बनानें को कहा था.
मै अभी ये हिसाब लगा रही थी कि मैंने कितनी रातें तेरे बचपन मे
तेरे बिस्तर गीला कर देने से जागते हुए काटीं हैं.
ये तो पहली रात है
ओर तू अभी से घबरा गया ..?

मैंने अभी हिसाब तो शुरू
भी नहीं किया है जिसे तू अदा कर पाए...!

माँ कि इस बात ने बेटे के ह्रदय को झगझोड़ के रख दिया.
फिर वो रात उसने सोचने मे ही गुज़ार दी.
उसे ये अहसास हो गया था कि माँ का
क़र्ज़ आजीवन नहीं उतरा जा सकता.

माँ अगर शीतल छाया है.
पिता बरगद है जिसके नीचे बेटा उन्मुक्त भाव से जीवन बिताता है.
माता अगर अपनी संतान के लिए हर दुःख उठाने को तैयार रहती है.
तो पिता सारे जीवन उन्हें पीता ही रहता है.

हम तो बस उनके किये गए कार्यों को
आगे बढ़ाकर अपने हित मे काम कर रहे हैं.
आखिर हमें भी तो अपने बच्चों से वही चाहिए ना ........!
1) अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती तो,
आज कुत्ता लक्ष्मीपति होता.....

2) मौत रिश्वत नही लेती लेकिन,
रिश्वत मौत ले लेती है.....

3)काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन,
ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो......

4) कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह
जल्दी उठकर दोडता है और एक अमीर पेट
कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर
दौडता है..

5) 50 रुपे मेँ 1 लीटर कोल्डंड्रीक आती है..
जिसमे स्वाद और पोषण जीरो.. और
कमाता कौन? मल्टीनेशनल कम्पनिया और
उसके सामने 50 रुपे मे 1 किलो फल आते
है स्वाद भरपुर और पोषण लाजवाब और
कमाता कौन? धुप मेँ,सर्दी मेँ,बरसात मेँ
लारी लेकर घुमता अपना एक गरीब
भारतवासी..

6) सबंध भले थोडा रखो लेकिन,एसा रखो
कि शरम किसी की झेलनी ना पडे मौत
के मुह से जिदंगी बरस पडे और मरने
के बाद शमशान की राख भी रो पडे..

7) जब तालाब भरता है तब,मछलीया
चीटीँयो को खाती है और जब तालाब
खाली होता है तब चीटींया मछलियो
को खाती है, मौका सबको मिलता है
बस अपनी बारी का इन्तजार करो..

8)दुनिया मेँ दो तरह के लोग होते है.. एक
जो दुसरो का नाम याद रखते है और
दुसरा जिसका नाम दुसरे याद रखते है..

9) सुख मेँ सुखी हो तो दु:ख भोगना सिखो
जिसको खबर नही दु:ख की तो सुख
का क्या मजा.?

10) जीवन मेँ कुछ बडा मिल जाए तो छोटे
को मत भुलना.. क्योकिँ जहा सुई काम
हो वहा तलवार काम नही आती..

11) माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक
दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..

12) भगवान का उपकार है कि आँसुऔ को रंग
नही दिया वरना रात को भींगा तकिया सवेरे
कुछ ना कुछ भैद खोल देता..

13) जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है
वो जिदगी मे सफल होता है..

14) आज करे कल कर कल करे
सो परसो ईतनी भी क्या जल्दी है जब
जीना है बरसो..

15) दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही
कौनसा है? आँसु जिसमेँ 1%पानी
और 99% भावनाए होती है..

16) दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी
माँ के. बिना गरीब है..

17) गुस्से मे आदमी कभी कभी व्यर्थ बाते
करता है, तो कभी मन की बात भी
बोल देता है..

18) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के
लिए लेकिन तु चम्मच लेकर खडा है
पुरा सागर माँगने के लिए..

19) आप यह पोस्ट पढ रहे
हो ईसका असतित्व
आप के माँ बाप है...

अच्छा लगा तो share जरुर करे
शिर्फ़ १ मिनट लगेगा

🐊 सुखी जीवन के 10 सूत्र .....


1)जीवन में पैसा ही सब कुछ नही होता .....
मास्टर कार्ड और visa की भी कोई वैल्यू है 
2)जानवरों से प्यार करो🐓🐐 ......

वो स्वादिष्ट भी होते हैं 🍖🍗🍤

3) पानी बचाओ ....

दारू पियो 🍷🍷


4) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं ..... 🍐🍇🍒


उन्हें बीमारों के लिए रहने दो 


5) किताबें पवित्र होती हैं ..... 📗📚


उन्हें मत छुओ 


6) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए ........ 🏤


जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं 😴😴



7)पड़ोसियों से प्यार करो .........🏡



लेकिन पकडे मत जाओ 💞



8) मेहनत करने से कोई नहीं मरता .......... 

लेकिन रिस्क क्यूँ लेना भला 


9) जो काम कल किसी और के द्वारा किया जा सकता हो ...... 😶

उसे भला आज क्यूँ करना 


10)सबको शादी जरूर करनी चाहिए ........ 

क्यूंकि जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती
😛😛
****पंचायत का निर्णय****          एक बार एक हंस और हंसिनी हरिद्वार के सुरम्य वातावरण से भटकते हुए उजड़े, वीरान और रेगिस्तान के इलाके में आ गये ! हंसिनी ने हंस को कहा कि ये किस उजड़े इलाके में आ गये हैं ? यहाँ न तो जल है, न जंगल और न ही ठंडी हवाएं हैं ! यहाँ तो हमारा जीना मुश्किल हो जायेगा !भटकते २ शाम हो गयी तो हंस ने हंसिनी से कहा कि किसी तरह आज कि रात बिता लो, सुबह हम लोग हरिद्वार लौट चलेंगे ! रात हुई तो जिस पेड़ के नीचे हंस और हंसिनी रुके थे उस पर एक उल्लू बैठा था। वह जोर २ से चिल्लाने लगा। हंसिनी ने हंस से कहा, अरे यहाँ तो रात में सो भी नहीं सकते। ये उल्लू चिल्ला रहा है। हंस ने फिर हंसिनी को समझाया कि किसी तरह रात काट लो, मुझे अब समझ में आ गया है कि ये इलाका वीरान क्यूँ है ? ऐसे उल्लू जिस इलाके में रहेंगे वो तो वीरान और उजड़ा रहेगा ही।पेड़ पर बैठा उल्लू दोनों कि बात सुन रहा था। सुबह हुई, उल्लू नीचे आया और उसने कहा कि हंस भाई मेरी वजहसे आपको रात में तकलीफ हुई, मुझे माफ़ कर दो। हंस ने कहा, कोई बात नही भैया, आपका धन्यवाद !यह कहकर जैसे ही हंस अपनी हंसिनी को लेकर आगे बढ़ा, पीछे से उल्लू चिल्लाया, अरे हंस मेरी पत्नी को लेकर कहाँ जा रहे हो। हंस चौंका, उसने कहा, आपकी पत्नी? अरे भाई, यह हंसिनी है, मेरी पत्नी है, मेरे साथ आई थी, मेरे साथ जा रही है !उल्लू ने कहा, खामोश रहो, ये मेरी पत्नी है। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। पूरे इलाके के लोग इक्कठा हो गये। कईगावों की जनता बैठी। पंचायत बुलाई गयी। पंच लोग भी आ गये ! बोले, भाई किस बात का विवाद है ?लोगों ने बताया कि उल्लू कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है और हंस कह रहा है कि हंसिनी उसकी पत्नी है ! लम्बी बैठक और पंचायत के बाद पञ्च लोग किनारे हो गये और कहा कि भाई बात तो यह सही है कि हंसिनी हंस की ही पत्नी है, लेकिन ये हंस और हंसिनी तो अभी थोड़ी देर में इस गाँव से चले जायेंगे। हमारे बीच में तो उल्लू को ही रहना है। इसलिए फैसला उल्लू के ही हक़ में ही सुनाना है ! फिर पंचों ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि सारे तथ्यों और सबूतों कि जांच करने के बाद यह पंचायत इस नतीजे पर पहुंची है कि हंसिनी उल्लू की पत्नी है और हंस को तत्काल गाँव छोड़ने का हुक्म दिया जाता है ! यह सुनते ही हंस हैरान हो गया और रोने, चीखने और चिल्लाने लगा कि पंचायत ने गलत फैसला सुनाया।उल्लू ने मेरी पत्नी ले ली ! रोते- चीखते जब वहआगे बढ़ने लगा तो उल्लू ने आवाज लगाई -ऐ मित्र हंस, रुको ! हंस ने रोते हुए कहा कि भैया, अब क्या करोगे ? पत्नी तो तुमने ले ही ली, अब जान भी लोगे ? उल्लूने कहा, नहीं मित्र, ये हंसिनी आपकी पत्नी थी, है और रहेगी ! लेकिन कल रात जब मैं चिल्ला रहा था तो आपने अपनी पत्नी से कहा था कि यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ उल्लू रहता है ! मित्र, ये इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए नहीं है कि यहाँ उल्लू रहता है । यह इलाका उजड़ा और वीरान इसलिए है क्योंकि यहाँ पर ऐसे पञ्चरहते हैं जो उल्लुओं के हक़ में फैसला सुनाते हैं !शायद ६५ साल कि आजादी के बाद भी हमारे देश की दुर्दशा का मूलकारण यही है कि हमने हमेशा अपना फैसला उल्लुओं के ही पक्ष में सुनाया है।इस देश क़ी बदहाली और b
दुर्दशा के लिए कहीं न कहीं हम भी जिम्मेदार हैं।So decide and vote with your own mind.




सड़क किनारे एक भिखारी बैठा हुआ था. उसने सूरत से ही सम्पन्न लगने वाले एक आदमी को अपनी ओर आते देखा तो कातर स्वर में बोला – “साहब, भगवान के लिए इस गरीब को रोटी खाने के लिए दो रुपये दे दीजिए … ”

आदमी यह सुनकर ठिठका, फिर बोला – “अबे, रोटी खाकर क्या करेगा, चल मैं तुझे व्हिस्की पिलाता हूँ !”

भिखारी – “नहीं साहब, मैं शराब नहीं पीता.”

आदमी – “तो ये ले सिगार पी … बीस रुपये का आता है ये !”

भिखारी – “नहीं नहीं साहब, मैं धूम्रपान नहीं करता .”

आदमी – “अच्छा तो फिर चल, मेरे साथ कैसीनो चल… मैं पैसे लगाऊंगा और तू खेलना. हो सकता है तू ढेर सारा पैसा जीत जाए !”

भिखारी – “राम राम, जुआ खेलना तो बहुत बुरी बात होती है साहब … ”

आदमी – “अच्छा तो फिर चम्पाबाई के कोठे पर चल, तुझे मुजरा दिखाकर लाता हूँ … ”

भिखारी – “नहीं साहब, मैं वेश्याओं के यहाँ नहीं जाता !”

आदमी – “ठीक है तो फिर एक बार मेरे घर तो चल … ”

भिखारी – “आपके घर क्यों साहब ?”

आदमी – “मैं अपनी बीवी को दिखाना चाहता हूँ कि जो आदमी शराब नहीं पीता, सिगरेट नहीं पीता, जुआ नहीं खेलता और बाजारू औरतों के पीछे नहीं घूमता … वह कैसा होता है !”

🐊 सुखी जीवन के 10 सूत्र .....


1)जीवन में पैसा ही सब कुछ नही होता .....
मास्टर कार्ड और visa की भी कोई वैल्यू है 
2)जानवरों से प्यार करो🐓🐐 ......

वो स्वादिष्ट भी होते हैं 🍖🍗🍤

3) पानी बचाओ ....

दारू पियो 🍷🍷


4) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं ..... 🍐🍇🍒


उन्हें बीमारों के लिए रहने दो 


5) किताबें पवित्र होती हैं ..... 📗📚


उन्हें मत छुओ 


6) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए ........ 🏤


जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं 😴😴



7)पड़ोसियों से प्यार करो .........🏡



लेकिन पकडे मत जाओ 💞



8) मेहनत करने से कोई नहीं मरता .......... 

लेकिन रिस्क क्यूँ लेना भला 


9) जो काम कल किसी और के द्वारा किया जा सकता हो ...... 😶

उसे भला आज क्यूँ करना 


10)सबको शादी जरूर करनी चाहिए ........ 

क्यूंकि जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती


बाणियो  भगवान सू बोलियो : मुझे खुशियां दे दो!
भगवन बोले : ठीक है, पर सिर्फ चार बार ही दूंगा।
वे चार बार तू बता ??
बाणियो  बोलियो  : ठीक है, गर्मियों, सर्दियों, बरसात और वसंत में
भगवान हैरान रह गए ! और बोले : नहीं , सिर्फ तीन बार दूंगा।
बाणियो  ने फैरू बोलियो : ठीक है, आज, कल और परसों दे दो।
भगवान फिर हैरान रह गए और बोले : सिर्फ दो बार ही दूंगा।
बोणियो  ने बोलियो  : ठीक है, दिन और रात
भगवान फिर से हैरान रह गए ! और बोले : सिर्फ एक दिन ही दूंगा।
बाणियो बोलियो : हर दिन
भगवान हंसने लगे और बोले : रै बाणिया , तने कोई नही जाणिया ।
ठकरानी सा ठाकर सा ने केवै
आप देशी पीओ तो मऩे जीव री जड़ी  केवो,
इंग्लीश  पिओ तो डार्लिग केवो,
बेगपाईपर पिओ तो बैगम केवो,
8pm पिओ तो आईटम केवो,
बीयर पिओ तो जानू केवो,
आज किसो पिधो हो जो मने डाकन के रिया हो ?
ठाकरसा :-ऐ मारे जीव री भुखी आज सब ठेका बंद है ;-)
कॉलेज वाली... मसालेदार होती है..!!
.
पड़ोस वाली... कड़क होती है..!!
.
ऑफिस वाली... मीठी होती है..!!
.
घर वाली... फीकी होती है..!!
.
होटल वाली... मस्त होती है..!!
.
5 स्टार वाली... महंगी होती है..!!
.
लेकिन एक बात है यार...
चाय आखिर चाय होती है।
.
सोच बदलो तो देश बदलेगा
-----------



🔄

एक बार की बात है , किसी शहर में एक बहुत अमीर
आदमी रहता था. उसे एक अजीब शौक था , वो अपने
घर के अन्दर बने एक बड़े से स्विमिंग पूल में बड़े-बड़े
रेप्टाइल्स पाले हुए था ; जिसमे एक से बढ़कर एक
सांप, मगरमच्छ ,घड़ियाल ,आदि शामिल थे .
एक बार वो अपने घर पर एक पार्टी देता है .बहुत से
लोग उस पार्टी में आते हैं.
खाने-पीने के बाद वो सभी मेहमानों को स्विमिंग पूल के
पास ले जाता है और कहता है -
” दोस्तों, आप इस पूल को देख रहे हैं, इसमें एक से
एक खतरनाक जीव हैं , अगर आपमें से कोई इसे तैर
कर पार कर ले तो मैं उसे १ करोड़ रुपये
या अपनी बेटी का हाथ दूंगा…”
सभी लोग पूल की तरफ देखते हैं पर
किसी की भी हिम्मत नहीं होती है कि उसे पार
करे….लेकिन तभी छपाक से आवाज होती है और एक
लड़का उसमे कूद जाता है ,और मगरमच्छों , साँपों,
इत्यादि से बचता हुआ पूल पार कर जाता है.
सभी लोग उसकी इस बहादुरी को देख हैरत में पड़
जाते हैं. अमीर आदमी को भी यकीन नहीं होता है
कि कोई ऐसा कर सकता है ; इतने सालों में किसी ने
पूल पार करना तो दूर उसका पानी छूने तक की हिम्मत
नहीं की !
वो उस लड़के को बुलाता है , ” लड़के , आज तुमने
बहुत ही हिम्मत का काम किया है , तुम सच- मुच
बहादुर हो बताओ तुम कौन सा इनाम चाहते हो।
” अरे , इनाम-विनाम तो मैं लेता रहूँगा , पहले ये
बताओ कि मुझे धक्का किसने दिया था….!” ,
लड़का बोला.
मित्रों ये एक छोटा सा जोके था। पर इसमें एक बहुत
बड़ा सन्देश छुपा हुआ है – उस लड़के में तैर कर
स्विमिंग पूल पार करने की काबीलियत तो थी पर
वो अपने आप नहीं कूदा , जब किसी ने
धक्का दिया तो वो कूद गया और पार भी कर गया .
अगर कोई उसे धक्का नहीं देता तो वो कभी न कूदने
की सोचता और न पूल पार कर पाता , पर अब
उसकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए बदल चुकी थी …ऐसे
ही हमारे अन्दर कई टैलेंट छुपे होते हैं जब तक हमारे
अन्दर कॉन्फिडेंस और रिस्क उठाने की हिम्मत
नहीं होती तब तक हम लाइफ के ऐसे कई चैलेंजेज में
कूदे बगैर ही हार मान लेते हैं , हमें चाहिए कि हम
अपनी काबीलियत पर विश्वास करें और ज़िन्दगी में
मिले अवसरों का लाभ उठाएं।