Virus रह गया

एक दिन भगवान ने एक
आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है ?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम
बता दिया ….
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर
भी रह गया …. !”

Maths मैं बातें


पप्पू: सर जी लोग हिंदी या इंग्लिश म ही बात करते है। मैथ्स में क्यों नही..?

टीचर : ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा 6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32  बहार आ जायेंगे।।

पप्पू : बस सर..... हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है। मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है।।

Nano ने मारी डिपर

एक बार दो जिगरी दोस्त कहते हैं कि जब हम कमाने लग जायेंगे तो गाड़ी लेंगे. जब वो कमाने लग जाते हैं तो एक BMW लेता है और दूसरा TATA NANO. एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है. तू आ जा और टोचन करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे ........

BMW वाला दोस्त आता है और NANO टोचन करके कहता है "अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ ....."

चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को टोचन कर रहा है .......

बस फिर क्या था, BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है. स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं........

तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है तो ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है? सिपाही कहता है- "सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं BMW और Audi, पर वो छोड़ो सर, हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है, पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है कि मुझे आगे जाने की जगह दे दो .......!!!!!"

ऑनलाइन

मैडम ने क्लास में बच्चो को पार्ले जी
बिस्कुट का पेकट दिखाते हुए पूछा
.
मैडम: "बचो, बताओ पार्ले जी के पेकट पे
जो ग्रीन डोट बना है उसका मतलब
क्या है ?"
.
पप्पू : "मेम, इसका मतलब पार्ले जी
ऑनलाइन बैठे है
मैडम अभी तक बेहोश है

Main kaise paida hua..?


Innocent Joke of The Year

Kid to his Mom : Mumma.. Main kaise paida hua..?

Mom : Maine ek box me mittai daal kar rakh di thi, kuch din baad uss mein se tum mile mujhe.

Kid did the same thing...

Jab Kuch din baad usne jaa kar dekha to usme 1 Cockroach tha..

kid (Gussey se) : Dil to karta hai ki tujhe chappal se maar du.. Par kya karu..!? Aaulad hai tu meri...!!

उदास पति

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था
पत्नी आयी और पेप्सी  पी गयी और बोली 
आज आप उदास  क्यू है?

पती :- आज तो दिन  ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार  ख़राब हो गयी ,
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर  मिलाया था..
वो भी तुम पी गयी ।

टूथ ब्रश


एक डॉक्टर का सवाल- टूथ ब्रश कितने समय बाद रिटायर किया जाता है।

चाइनीज- एक हफ्ता

ब्रिटिश- एक महीना

अमेरीकन- तीन महीने

भारतीय- इंडिया में तो टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।

डॉक्टर – वो कैसे?

भारतीय- इंडिया में टूथ ब्रश सब से पहले दांत साफ करने के काम आता है, फिर हेयर कलर करने के काम आता है, उसके बाद मशीन की सफाई के काम आता है और जब उसक
बाल गिर जाते है तो पाजामें में नाड़ा डालने के काम आता है।

साँस लेने मे तकलीफं

पेशेंट:  डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस
लेने में तकलीफ होती है।

डाक्टर: कितने बजे उठते हो?

पेशेंट: ठीक आठ बजे।

डाक्टर: जल्दी उठा करो ...
रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।

four व्हीलर

एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था।

दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ेगी।

पहला पागल: क्यों?

दूसरा पागल: अबे हेल्मेट नहीं पहना।

पहला पागल: अबे नीचे देख, four व्हीलर है।

चूना भी लगाता है.... 

निगाहों से  चोट लगती है
जब हमें कोई देखकर भी अनदेखा कर देतें हैं ।।
 
हमारा तजुरबा हमको सबक ये भी सीखाता है,
कि जो मक्खन लगाता है, वही चूना भी लगाता है.... 

मुझसे यू दूरियां बना के तो देखो
फिर पता चलेगा कितना नजदीक हु में