ख़राब दिन

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था
पत्नी आयी और पेप्सी  पी गयी और बोली 
आज आप उदास  क्यू है?

पती :- आज तो दिन  ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार  ख़राब हो गयी ,
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर  मिलाया था..
वो भी तुम पि गयी ।

बिल्ली हज को चली

परीक्षा के पेपर में आया था कि रिक्तस्थान भरो (चाहेँ भरते-भरते दिमाग रिक्त हो जाये)---।।

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली ...., ...,चली।

पप्पू ने भरा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढी-मेढी चली।

मास्टर साहब बोले- तू पगला गया है क्या ?
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है।

पप्पू - देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम हिन्दू है, तो बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ?
"भाड मेँ जाये ऐसी धर्म-निरपेक्षता"
भेजना ही होगा तो हरिद्वार भेजेँगे, काशी मथुरा भेजेंगे....
और वो तो आप का लिहाज करके
इतना चला दिया बिल्ली को...
वरना नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जायेँ ।
ये बिल्ली है, कोई नेता थोडे न है कि जो कितना भी खाये, चलते ही जाये।।-------������

बिल्ली हज का चली

परीक्षा के पेपर में आया था कि रिक्तस्थान भरो (चाहेँ भरते-भरते दिमाग रिक्त हो जाये)---।।

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली ...., ...,चली।

पप्पू ने भरा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली टेढी-मेढी चली।

मास्टर साहब बोले- तू पगला गया है क्या ?
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है।

पप्पू - देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम हिन्दू है, तो बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ?
"भाड मेँ जाये ऐसी धर्म-निरपेक्षता"
भेजना ही होगा तो हरिद्वार भेजेँगे, काशी मथुरा भेजेंगे....
और वो तो आप का लिहाज करके
इतना चला दिया बिल्ली को...
वरना नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से हिला भी न जायेँ ।
ये बिल्ली है, कोई नेता थोडे न है कि जो कितना भी खाये, चलते ही जाये।।-------������

Don't underestimate the power of a Indian Women


एक महिला ख़रीदारी करने माल
मैं गई कॅश
काउंटर पर पेमेंट करने के लिए
उसने पर्स
खोला तो दुकानदार ने महिला के
पर्स मैं
टीवी का रिमोट देखा दुकानदार
से
रहा नहीं गया उसने पूछा
आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने
साथ लेकर
चलती हैं

नहीं, हमेशा नहीं, "लेकिन आज
मेरे पति ने
खरीदारी के लिए मेरे साथ आने
से मना कर
दिया".

कहानी अभी जारी हैं
-
-
-………
दुकानदार हंसते हुए बोला मैं
सभी सामान वापस
रख लेता हुँ आप के पति ने
आपका क्रेडिट कार्ड
ब्लॉक कर दिया हैं.

सीख :- अपने पति के शौक
का सम्मान करें।

कहानी अभी भी जारी है .

............
महिला थोड़ी हँसी फिर अपने
पर्स से अपने
पति का क्रेडिट कार्ड
निकला और सभी Bills
की पेमेंट कर दी. (पति ने
पत्नी का कार्ड ब्लॉक
कर दिया था पर अपना कार्ड
नहीं)

सीख :- एक
नारी की शक्ति को कभी कम
नहीं समझना चाहिए। ( Don't
underestimate the power of a
Indian Women )

एक हाथ में लिपस्टिक
- दूसरे में मोबाइल
- एक कान कुकर की सीटी पर
- दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर
- एक आँख टीवी पर
- दूसरी पति की हरकतों पर

कौन कहता है नारी जीवन आसान है..?

financial management

एक भिखारी को 100 रुपए का नोट मिला,
वह पंचतारा होटल में गया और भरपेट खाना खाया। 3000
रुपए का बिल आया।
वह मैनेजर से बोला, "पैसे नहीं हैं।"
मैनेजर ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया...
भिखारी ने पुलिस को 100 रुपए दिए और छूट गया..
****************
इसको बोलते हैं -
" financial management without MBA..... in
India."

भिन्डी को होश

सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी  छिड़क रहा था, काफ़ी देर हो गई .

कस्टमर ग़ुस्से में बोला : भाई साहब अगर भिन्डी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो....

सीधी सीधी बेइज़्ज़ती

सीधी सीधी बेइज़्ज़ती :

पति : ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा.....?

पत्नी : हे भगवान इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....

सिर्फ़ 88% ..

लड़का : रो क्यों रही हो...?

लड़की : मेरे मार्क्स बहुत कम आये है...

लड़का : बता कितने आये है...?

लड़की : सिर्फ़ 88% ..

लड़का : ख़ुदा का ख़ौफ़ कर...
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!

रोज़ रोज़ वज़न नापकर

अर्ज़ है - रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,

एक दिन तो सबने मरना है,

चार दिन की है ज़िंदगी,

खा लो जी भर के,

अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है.....

सीता जी के वनवास

सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है.

वाह वाह.

सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है.

घर में 3-3 सास हो तो जंगल ही ठीक है।