नरक

एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में

पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक

व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने

की छूट है । उसने सोचा,

चलो अमेरिका वासियों के नर्क में जाकर देखें,

जब वह वहाँ पहुँचा तो द्वार पर पहरेदार से

उसने पूछा - क्यों भाई अमेरिकी नर्क में

क्या-क्या होता है ? पहरेदार बोला - कुछ खास नहीं, सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक

चेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा,

फ़िर एक कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे

लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

बरसायेगा...  ! यह सुनकरवह

व्यक्ति बहुत घबराया और उसने रूस के नर्क

की ओर रुख किया, और वहाँ के पहरेदार से

भी वही पूछा, रूस के पहरेदार ने भी लगभग

वही वाकया सुनाया जो वह अमेरिका के नर्क

में सुनकर आया था । फ़िर वह व्यक्ति एक-

एक करके सभी देशों के नर्कों के दरवाजे

जाकर आया, सभी जगह उसे  भयानक किस्से सुनने को मिले । अन्त में

जब वह एक जगह पहुँचा,

देखा तो दरवाजे पर लिखा था "भारतीय नर्क" और उस दरवाजे के बाहर उस नर्क में

जाने के लिये लम्बी लाईन लगी थी, लोग भारतीय नर्क में जाने को उतावले हो रहे थे,

उसने सोचा कि जरूर यहाँ सजा कम मिलती होगी... तत्काल उसने पहरेदार से

पूछा कि सजा क्या

है ? पहरेदार ने

कहा - कुछ खास नहीं...सबसे पहले

आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक

घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा, फ़िर एक

कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

बरसायेगा...  ! चकराये हुए व्यक्ति ने

उससे पूछा - यही सब तो बाकी देशों के नर्क

में भी हो रहा है, फ़िर यहाँ इतनी भीड

क्यों है ? पहरेदार बोला - इलेक्ट्रिक चेयर

तो वही है, लेकिन बिजली नहीं है, कीलों वाले

बिस्तर में से कीलें कोई निकाल ले गया है,

और कोडे़ मारने वाला दैत्य

सरकारी कर्मचारी है, आता है, दस्तखत

करता है और चाय-नाश्ता करने

चला जाता है...और कभी गलती से

जल्दी वापस आ भी गया तो एक-दो कोडे़

मारता है और पचास लिख देता है...चलो आ
जाओ अन्दर !!!

न्यूटन के प्यार के नियम….

न्यूटन के प्यार के नियम….:सार्वत्रिक
(यूनिवर्सल)
नियम:-:प्यार को न
तो पैदा किया जा सकता है और न ही नष्ट
किया जा सकता है, इसे केवल कुछ धन
की क्षति के साथ एक
गर्ल फ्रेंड से दूसरी गर्लफ्रेंड में स्थानांतरित
किया जा सकता है….!!
.
*पहला नियम :-:लड़का , लड़की को हमेशा प्यार
करता रहेगा और
लड़की भी लडके को प्यार
करना जारी रखेगी तब तक जब तक
कि कोई बाह्य बल (लड़की के बाप एवं भाई
द्वारा लडके
की टाँगेतोड़कर ) न लगाया जाये…!
.
*दूसरा नियम:-:एक दुसरे के प्रेम में डूबे युगल में
लड़की द्वारा लड़के से किये जाने वाले प्रेम
की मात्रा में
परिवर्तन, लडके के बेंक बेलेंस की मात्रा के
अनुक्रमानुपाती होता है…!
.
*तीसरा नियम -लड़की द्वारा प्रेम निवेदन
अस्वीकार किये जाने
में प्रयुक्त आरोपित बल, उसके सेंडल द्वारा प्रयोग
किये जाने
वाले बल के समान एवं विपरीत दिशा में
होता है…!!

Cool friends jokes

स्पेशल फार्मूला -
अगर पांच सौ लोगों के लिए
शिकंजी बनानी हो तो
दो ढक्कन TIDE मिला दें
क्यूंकि नए TIDE मेँ है
हज़ारों निम्बूओं की शक्ति...

------------------------

अगर आप घर में अकेले बैठे बोर होते रहते है तो घर में jk
wall putti लगवाए ...
"दीवारे बोल उठेंगी " .
.
.
फिर खूब बतियाना

------------------------------------------------

-रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया ।

-----------------------------------------

वाइफ  :  मैं  हर  रोज़  पूजा  करती  हूँ ..  काश  एक  दिन  श्री  कृष्णा  के  दर्शन  हो  जाये  !

हस्बैंड  :  एक  बार  मीराबाई  बन  के  ज़हर  पीले ..  श्री  कृष्णा  क्या ,  सारे   भगवान  के  दर्शन  हो  जायेंगे 

--------------------------------------

साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।

-------------------------------------

अकबर:-सेनापति..! यह बताओ कि हम अनारकली को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं..??

सेनापतिः-महाराज, क्योंकि हम मुगल हैं, गुगल नहीं...!!!

------------------------------------------
पंजाब रोडवेज   BUS के पीछे लिखा हुआ था।  :-

जे वाहेगुरु दा हुकम होया ,
तां मंजिल तक पहुचां देवां गे ! "
" जे अंख लग गयी ,
ते वाहेगुरु नाल ही मिला देवांगे! "
.......

Humour-- Phone bill

The phone bill was exceptionally high. Man called a family meeting to discuss.

Dad: This is unacceptable. I don't use home phone, I use my work phone.

Mum: Me too. I hardly use home phone. I use my companies phone

Son: I use my office mobile, I never use the home phone.

All of them shocked and together looked at the maid who's patiently listening to them.

Maid: "What? So we all use our work phones. What's the Big deal??

Superb Hi Level Technical Jokes:

Scientists were playing hide & seek in heaven.

Einstein was seeker.

Newton didn't hide & stood in a square of 1 meter.

Einstein: I found u Newton !!   Thhappa !!!

Newton: U are Wrong.
I am not Newton.
As I am standing in 1 mtr square, I am Newton/per mt sq.
So I am Pascal.
-----------------------------
Q: What did the thermometer say to the graduated cylinder?

A: "You may have graduated but I've got many degrees"
--------------------------
Did you hear oxygen and magnesium got together?
OMg!
----------------------------
Did you know Oxygen went on a date with Potassium?
It was OK.
-------------------------------v
A photon walks into a hotel. The porter asks, "May I take your bags?" The photon replies "It's fine, thanks. I'm travelling light.
-----------------------------
Atom 1: I just lost an electron.
Atom 2: Are you sure?
Atom 1: I'm positive.
------------------------------
: What do you get after reaction of two sodium atoms with a Barium atom...A BaNaNa
-----------------------------
Q: Why did a scientist install a door knocker?
A: coz he wanted to win a no-bell prize!!!!!

Marwari jokes- मारवाड़ी चुटकुले


जोधपुर में GPS नेविगेशन सिस्टम शुरू हुयो ।
भा सा इंस्टॉल कर लियो । जाळोरी गेट उबा हा । होचीयो टेस्ट करों इने ।
फीड कियो जाळोरि गेट टू हटड़ियों रो चौक और भईर हुया ।
सिस्टम बोलियो
100 मीटर सीधा चाल ने नाळे रे बाद जीवणे हाथ मुड़ जो भा सा ।
नाळो आयो भा सा मुड़िया नहीं और सीधा इज चालता रया ।
सिस्टम बोलियो - कोई बात नहीं भा सा । पुष्टिकर स्कूल बाद पेलो जीवणे हाथ वाळे रस्ते मुड़ जाईजो सा ।।
भा सा इन मोड़ माथे भी कोनी मुड़िया और भेर सीधा इज चालता गया ।
सिस्टम बोलियो - हुकम ज़वरी बाजार वाळे जीवणे हाथ वाळे रास्ते मुड़ जाईजो सा ।
भा सा भेर कोनी मुड़िया और आगे बढ़ गया ।
सिस्टम बोलियो कोनी ।
भा सा खांडो फलसो आयो जरे भीमजी री हथाई वाळे रस्ते मुड़ गया ।
सिस्टम खीज ने बोलियो - जरे चालणो खुद री मर्ज़ी हू इज हो तो म्हने किण वास्ते इंस्टॉल कियो बाळीयो । आगो डिलीट इज कर दो नी ।
भा सा चुपचाप हटडियों रे चौक पहुँच गया ।😜😜😜😜

Atoz sms

सास ने नई-नवेली बहू को घर
की व्यवस्था समझाते हुए कहा,
"देखो, मैं इस घर की गृहमंत्री हूं,
लेकिन साथ ही वित मंत्रालय
भी संभालती हूं...
तुम्हारे ससुर घर के विदेशमंत्री है।
मेरा बेटा और तुम्हारा पति आपूर्ति मंत्री है
एवं मेरी बेटी और तुम्हारी ननद
योजना मंत्री है...
अब तुम ही बताओ,
तुम कौन-सा विभाग लेना पसंद करोगी...?"
बहू ने मुस्कुराते हुए तपाक से जवाब दिया:
जी,
मैं तो विपक्ष में बैठूंगी...
---------------------------------
This needs to be shared
Son: dad, U said that we
         are created by God
         and mom said that we
         have evolved from
         monkeys, Which is
         true?
dad :  I told U about my
             side of the family
              and she told about
               her side of the
               family.
           
------------------------------------
मगन: -तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ?????
    उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी .....
     छगन : अरे , यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
    उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह .....     
       OLX पे अपलोड हो गयी
-–-------------------------------
A man writing in his diary:
Shaadi se pehle bhagwaan se duaa maangi thi ki achha PAKANE wali biwi dena.
Saala, 'KHANA' mention karna hi bhool gaya!
----------------------------------
कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
----------------------
POWER OF RIGHT COMMUNICATION.
An older gentleman was on the operating table awaiting a complicated surgery on him and.....
he insisted that his son-in-law, a renowned surgeon, perform the operation.
As he was about to get the anaesthesia, he spoke to his son-in-law.
'Yes, Dad, what is it?'
'Don't be nervous son; do your best and just remember, if something happens to me.........
........your mother in law will come and live with you.'
The surgery was a great success....
--------------------------------
: Alia  RETURNS
Media: Where were you born?
Alia: India ..
Media: which part?
Alia: What ‘which part’? Whole body was born in India .
Alia and Pooja  were fixing a bomb in a car.
Pooja: What would you do if the bomb explodes while fixing.
Alia: Dont worry, I have one more.
Alia: What is the name of your car?
Pooja: I forgot the name, but is starts with ‘T’.
Alia: Oh, what a strange car, starts with Tea. All cars that I know start with petrol.
Alia  joined new job. 1st day she worked till late evening on the computer. Boss was happy and asked what you did till evening.
Alia: Keyboard alphabets were not in order, so I made it alright.
Museum Administrator: That’s a 500-year-old statue u’ve broken..
Alia: Thanks God! I thought it was a new one.
At the scene of an accident a man was crying: O God! I have lost my hand, oh!
Alia: Control yourself. Don’t cry. See that man. He has lost his head. Is he crying?
Alia: U cheated me.
Shopkeeper: No, I sold a good radio to u.
Alia: Radio label shows Made in Japan but radio says this is ‘All India Radio! ‘
NOW THE LAST ONE ULTIMATE:
Tourist: Whose skeleton is that?
Alia: An old king’s skeleton.
Tourist: Who’s that smaller skeleton next to it?
Alia: That was same king’s skeleton when he was a child.
Alia Bhatt spl...
Who is the coach of Indian Women's Hockey Team ?
Alia : Shah Rukh Khan, Oh no Sorry, Kabir Khan
Alia Bhatt on KBC
Which of the following is the Largest ?
A. A peanut
B. An Elephant
C. The Moon
D. A Kettle
Alia : It's B. An Elephant
Navjot Sidhu : Alia, Have U heard about Don Bradman
Alia : Sorry, I am not Interested in the Underworld !!!
Pooja Bhatt : Itni Saj Dhaj ke kyun Baithi ho ???
Alia : Koi anne waala hai !
Pooja : Kaun ???
Alia : Achhe Din !
Rahul Gandhi : I am reading Shakespeare to improve my GK...
Alia : Achha !!! Who wrote it ???
When ALIA BHATT forgot her facebook password she tried searching it on GOOGLE.
Alia to Police : Aap kahan jaa rahe ho ?
Police : Lathi Charge Karne
Alia : Toh Charger toh lete jao ! ! !
Do you see Formula 1 ???
Alia : No, I Hate Maths.
Alia, Can U tell what is 3x4 ???
Alia : It's easy, Answer is 12And What is 4x3 ???
Alia : Very simple... It's 21 !
Modi Ji ka first Name kya hai ???
Alia : Abki Baar ! ! !
Alia Bhatt: Bhaiyya 10 rs. wali Maggi dena.
lo
Alia Bhatt: Kitne hue?
----------------------------
मुम्बई के एक बड़े हॉस्पिटल के आई सी यु में
हर रविवार एक
ही बिस्तर पे ठीक 11 बजे
किसी एक मरीज की मौत हो रही थी ।
उस बेड पर जिस भी मरीज को लिटाया जाता वह रविवार को ठीक 11 बजे मर जाता था ।
हर रविवार उसी बेड पर ठीक
उसी समय हो रही मौत डॉक्टरों की समझ से परे थी ।
अंत में डॉक्टर ये मानने को मजबूर हो गए की ज़रूर ये
किसी अलौकिक शक्ति या भूत प्रेत या चुड़ैल की
वजह से हो रहा है ।
मौत के कारण का पता
लगाने के लिए
विश्वस्तरीय डॉक्टरों की
एक टीम गठित
की गई  ।
टीम को अगले रविवार का बेसब्री से इंतज़ार था ।
अगले रविवार सुबह 11 बजे से
कुछ मिनट पहले ही सारे डॉक्टर और नर्स और बेड के चारों ओर खड़े हो गए ।
सब के सब मौत का कारण जानने  के  लिए  अत्यंत उत्सुक  थे ।
भूत प्रेत का भय उनके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रहा था ।
किसी अनहोनी की आशंका से उन सब की बोलती बंद हो गई थी ।
11 बजने ही वाले थे ..........
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
तभी
अचानक
आई . सी . यू .
के
दरवाजे
के
हैंडिल
खटकने
की
आवाज
हुई ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सबकी 
जान 
सांसों 
में
अटक
गई ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चरमराहट 
की
आवाज
के
साथ
दरवाजा
खुला  ।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सभी
लोगों
के
बदन
पसीने
से
नहा
चुके
थे
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दरवाजे
के
अंदर
एक
सफ़ेद
साडी
में
लिपटी
औरत
ने
प्रवेश
किया
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सभी
देखने
वालो
के
गले
के
नीचे
थूक
तक
नहीं
उतर
रहा
था
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
और वह पार्ट टाइम स्वीपर
आई . सी .  यू .  में दाखिल होती है , और उस बेड के लाइफ
सपोर्ट सिस्टम का प्लग हटाकर
अपना मोबाइल चार्ज पे लगा देती है.
www.saleunlimited.blogspot.in
---------------------------
छोटू मियां की शादी नहीं हो रही थी तो वो अजमेर मन्नत मांगने गया और अपनी माँ को साथ ले गया ...
वहाँ अचानक उसकी माँ गुम हो गयी.....
.
.
.
छोटू मियां बोला --
या खुदा ये तेरी कैसी खुदायी ...
अपनी तो मिली नहीं अब्बा की भी गवाई ...
www.saleunlimited.blogspot.in
------------------
...
लड़की गोलगप्पे खा रही थी। 20 -25 खा लिए होंगे।
फिर उसने बॉयफ्रेंड से पुछा - "10 और खा लूँ ?"
बॉयफ्रेंड झल्ला कर बोला - "नागिन ! खा ले!"
लड़की ने BF को चांटा रसीद दिया !
"नागिन किसको बोला बे?"
"अरे मारती क्यों है? मैंने कहा - ना गिन, खा ले!"

Cool indian sms


पत्नी ने खास अपने पति के लिये लिखा :
कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...
कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...
"जब तु 11.30pm बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सुबह तेरा whatsapp last seen at 2.30am
क्यों बताता है...?
---––-----------------------------------
सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है.
वाह वाह.
सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है. ✨
घर में 3-3 सास हो तो जंगल ही ठीक है .
---------------
Marwari jokes- मारवाड़ी चुटकुले
अर्ज़ है - रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म िफर 3 किलो से शुरु करना है.....
-------------------
लड़का : रो क्यों रही हो...?
लड़की : मेरे मार्क्स बहुत कम आये है...
लड़का : बता कितने आये है...?
लड़की : सिर्फ़ 88% ..
लड़का : ख़ुदा का ख़ौफ़ कर...
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!
=============
सीधी सीधी बेइज़्ज़ती :
पति : ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा.....?
पत्नी : हे भगवान इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....
-------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी िछड़क रहा था, काफ़ी देर हो गई .
कस्टमर ग़ुस्से में बोला : भाई साहब अगर िभंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....
✌✌✌✌✌✌✌✌
पत्नी : अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome reply :
पति : पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!
------------------------
Wife: Suno ji, Doctor ne muje ek
mahina aaram ke liye switzerland ya
paris jaane ko kaha hai.
Hum kaha jayenge? ☺
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Husband: Dusre Doctor ke paas..
-----------------------------------
हवलदार: इंस्पेक्टर साहब..मैं इस घर के बाहर खड़ा हूँ..यहाँ एक महिला ने अपने पति को गोली मार दी है..
इंस्पेक्टर: पूरी वारदात का ब्यौरा दो...
हवलदार: हुज़ूर..आज इनकी कामवाली नहीं आई थी...महिला ने खुद पौंछा लगाया था और पति ने गीले फर्श पे पैर छाप दिए... गुस्से में महिला ने उसे गोली मार दी...अब मेरे लिए क्या हुकुम है???
इंस्पेक्टर: बाहर खड़ा क्या कर रहा है..अंदर जा के महिला को गिरफ्तार कर ले...
हवलदार: पर हुज़ूर.. फर्श अभी तक गीला है....
--------------------------------------
एक बच्चे ने क्लास में पोट्टी कर दी।
टीचर ने उसको 50 रुपये के जुर्माने की पर्ची थमा दी।
बच्चे ने पूछा ये क्या है।
टीचर - 30 रुपये पोट्टी के
और 20 रूपये सुसु के।
बच्चे ने जेब में हाथ डाला और टीचर को 55 रुपये दिए।
टीचर - 5 रुपये ज्यादा क्यों ?
बच्चा - शिक्षा के मंदिर में बैठा हु झूठ नहीं बोलूगा , एक बार पादा भी था 5 रूपये उसके।भी
ईमानदारी भी कुछ होती हें
ताकि आगे जा कर कुछ बन सकूँगा
टीचर आज तक कोमा में है और बच्चा आज दिल्ली का इलेक्शन लड़ रहा है..
नाम है अरविन्द केजरीवाल।
---------------------------------------
मारवाड़ी चुटुकलो.....
पत्नी~  थे भोत भोळा हो थाने कोई भी गेलो बणा देवे है
पति~~~
शुरुआत तो थारो बाप ही करी है....!!
www.coolindiansms.blogspot.in
---------------------------------------
Aaj ka gyan
Apne sasur , saas aur saale ka ek ek photo apne paas Hamesa rakho ...
.
Taki jab patni aapko maarne aaye to PK ki tarah use gaal aur sir pe chip kaye..
. Self difence
-------------------------------------
सरदारजी : ये Tv कितने का है?
सेल्समन- हम सरदारों को कोई चीज़ नहीं बेचते.......
एक महिने बाद सरदार अपनी दाढ़ी मुंछे मुंडवाकर और बिना पगड़ी पहने उसी दुकान में जाकर बोले : ये Tv कितने का है?
सेल्समन : - हम सरदारों को कोई चीज़ नहीं बेचते.......
सरदार एक महिनें बाद Full angrez जैसा बनके आया:- और सेल्समन बोला"WHAT'S D COST OF THAT TV"
सेल्समन : - हम सरदारों को कोई चीज़ नहीं बेचते.......
सरदार full to गुस्से में बोला : - तुझे कैसे पता चल जाता है कि मै सरदार ही हूं?????????
सेल्समन : - Q की ये Tv नहीं"MICROWAVE" है
---------------------------------------
एक कुवारा दोस्त ने परेशान होकर कहा:-   
 
"मनैं तो कई बार यू लागै
.
.
कि मेरी वाली तो भ्रुण
हत्या में मारी गई.."
-----------------------------
पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध :....⌚..⌚
- समानताएं :
⌚⌚⌚⌚
1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है !! और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है !!
⌚⌚⌚⌚
2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं !! उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-
फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी !!
⌚⌚
⌚⌚
3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है !! पत्नी बिगड़ जाये तो मैके जाती है !!

4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है !! और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है !!
- विषमतायें :
⌚⌚⌚⌚⌚⌚⌚
1. घड़ी में जब १२ बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं !! लेकिन पत्नी के जब १२ बजत
े हैं तो एक पत्नी भी ३-३ दिखाई देती है !!
⌚⌚⌚⌚⌚⌚
2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है !! लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है !!
⌚⌚⌚⌚⌚⌚
3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है !! लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है !!
⌚⌚⌚⌚⌚⌚
4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं !! मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते
Dedicated to all Males who are married -
"कह दो समुंदर से मुझे, जरुरत नही उन लहरों की...
बस एक बीवी ही काफी है, ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए...
" मेरी प्यारी बीवी "..!!!
" सवाल "  कुछ भी हो,
          " जवाब  " तुम  ही हो.
  "  रास्ता " कोई भी हो,
              " मंज़िल " तुम ही हो.
  "  दु:ख " कितना भी हो,
              " खुशी " तुम  ही  हो.
    " अरमान " कितना भी हो,
                " आरज़ू " तुम  ही  हो.
   " गुस्सा " जितना  भी हो,
                        प्यार तुम ही हो .
    " ख्वाब " कोई भी हो,
                 " तकदीर "  तुम ही  हो.
   यानि  ऐसा समझो  कि ,
                 " फसाद "  कुछ भी हो,
       सारे " फसाद " की " जड़ " ,
सिर्फ " तुम " ही  हो ..
हिम्मत है तो अपनी-अपनी  " बीवियों " को  ये मेसेज भेजना  ......!

जीवन की सीख- shayari


Bol ke padhna,
sukun milega...
जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!
जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।
चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।
"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर मे
           अपनी आज की हसी                          बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....
  ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
अच्छा लगा तो share जरुर करे
शીर्फ़ १ मिनट लगेगा
पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।

अक्ल बङी या भैंस (हास्य-व्यंग)


महामूर्ख दरबार में,
लगा अनोखा केस
 फसा हुआ है मामला, ...
अक्ल बङी या भैंस

 अक्ल बङी या भैंस,
दलीलें बहुत सी आयीं
 महामूर्ख दरबार की
 अब,देखो सुनवाई

 मंगल भवन अमंगल हारी-
भैंस सदा ही अकल पे भारी
 भैंस मेरी जब चर आये चारा
 पाँच सेर हम दूध निकारा

 कोई अकल ना यह कर पावे
 चारा खा कर दूध बनावे

 अक्ल घास जब चरने जाये
 हार जाय नर अति दुख पाये

 भैंस का चारा
 लालू खायो
 निज घरवारि
 सी.एम. बनवायो

 तुमहू भैंस का चारा खाओ
 बीवी को सी.एम. बनवाओ

 मोटी अकल मन्दमति होई
 मोटी भैंस दूध अति होई

 अकल इश्क़ कर कर के रोये
 भैंस का कोई बाँयफ्रेन्ड ना होये

 अकल तो ले मोबाइल घूमे
 एस.एम.एस. पा पा के झूमे

 भैंस मेरी डायरेक्ट पुकारे
 कबहूँ मिस्ड काल ना मारे

 भैंस कभी सिगरेट ना पीती
 भैंस बिना दारू के जीती

 भैंस कभी ना पान चबाये
 ना ही इसको ड्रग्स सुहाये

 शक्तिशालिनी शाकाहारी
 भैंस हमारी कितनी प्यारी

 अकलमन्द को कोई ना जाने
 भैंस को सारा जग पहचाने

 जाकी अकल मे गोबर होये
 सो इन्सान पटक सर रोये

 मंगल भवन अमंगल हारी
 भैंस का गोबर अकल पे भारी

 भैंस मरे तो बनते जूते
 अकल मरे तो पड़ते जूते।
🐃🐃🐃🐃🐃🐃🐃