Yakub Hanged

People: Yakub Hanged

आलिया:
एक बार Restart करके देखो।
फिर hang नहीं होगा।

No disturbance from wife

Vajpayee, Kalam and Modi have proved that if there is no disturbance from wife in life, even a poet, scientist or a chai wala can lead a nation !
Maya,  Mamta, & Jayalalitha have proved that if there is no husband to disturb, a woman can disturb an entire nation !

बुड्ढा बुड्ढी की कहानी

बुड्ढा बुड्ढी की कहानी
एक बुड्ढाआया
साथ में एक बुढियालाया
होटल में जाकर वेटरको बुलाया
दोनोंने अपना अपना  आर्डर मंगवाया
पहेले बुड्ढ़ेने खाया
बुढियाने बिलचुकाया
फिर बुढियाने खाया
बुड्ढ़े ने बिलचुकाया
ये देख वेटरका सीर चकरायावो उनकेपास
आया और बोला
जब तुम दोनोंमें इतना प्यार है
तो खानाएक साथ क्यू नही खाया
इस पर बुड्ढ़ेने फरमाया
"जानी तेरे सवाल तो नेक है
पर हमारे पास दांतों का सेट सिर्फ एक है

  

मुंडी

एक भूतनी बाल कटवाने गई इन्सान के वेश में
भूतनी- बाल कटवाना है।
नाई- बाद में आना अभी व्यस्त हूँ
नाई बेहोश ............
ऐसा क्या कहा भूतनी ने कि नाई बेहोश हो गया
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मुंडी रखकर जा रही हूँ स्टेप कट कर देना
बाद में ले जाऊंगी।
.
.

500 करोड़

केवल सात दिनों में भारत की महान जनता ने दो फिल्मो पर 500 करोड़  फूँक दिए फिर भी भारत एक गरीब देश हे और रोज टकटकी लगा के प्रधानमंत्री से पूछती रहती हे जनता के अछे दिन कब आएंगे ����

Why kattappa killed Bahubali

Possible reasons why kattappa killed Bahubali.

1. Bahubali was a key witness in Asaram case.

2. Bahubali was involved in Vyapam case.

3. Bahubali sent candy crash request to Kattappa.

4. Bahubali ke toothpaste me namak nhi tha.

5. Kattappa could not get a movie ticket for Bahubali.

6. Vat on petrol increased by 2 Rs in delhi.

7. Kattappa thought Bahubali is a sir Jadeja.

8. Kattappa had a huge crush on tamanna.

9. Bahubali said Alia bhatt is very intelligent.

10. Bahubali served maggie to Kattappa in breakfast.

11. Bahubali gave 2 eclairs to Kattappa instead of 2 Rs change.

12. Chetan Bhagat was appointed as a judge in Nach Baliye.

13. Bahubali showed "Himmatwala" movie to Katappa

राजनेता का भाषण

एक दूरदराज के गाँव में एक राजनेता का भाषण था।
करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।

उस अकेले को देख नेताजी निराश भाव से बोले---" भाई, तुम तो एक ही हो। समझ नहीं आता, अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? "

किसान बोला---" साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं। मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? "

किसान का बढ़िया जवाब सुन नेताजी खुश हो गए और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।

भाषण ख़त्म होने पर नेताजी बोले---" भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा मुझे बहुत पसंद आई। तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? "

किसान ने जवाब दिया---" साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए, इतनी अक्ल मुझमे है। लेकिन आप में नहीं है। "

Ghazal -E- Insult

Ghazal -E- Insult

पत्नी  मायके जाती है और मज़े लेने के लिये पति को मैसेज भेजती है:

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!

मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!

मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!

मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!

लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!

कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!

पति का सुपर रिप्लाई:

तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं..
तुम्हारे जाते ही,  पड़ोसन खाना पकाने आ गई ..

खेल खत्म!

एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूं! नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए? बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया! नाई ने कहा मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था! अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूं? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया? बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म!

"रानी" जैसी

जब कन्या अपने मां, बाप के घर होती है,
तब तो वो "रानी" जैसी होती है,

         
         
         

जब शादी होकर ससूराल जाती है,
तो "लक्ष्मी" बनकर जाती है,

        

और ससूराल मे काम करते करते
"बाई" बन जाती है.

        

इसी तरह से लडकीया
"रानी-लक्ष्मी-बाई" बन जाती है !!!

⚡⚡⚡