प्रोत्साहन राशि

आज कक्षा में किसी ने
बच्चों से पूछा "दहेज किसे
कहते हैं?"
अद्वितीय जवाब सुनने को मिला..
"जब कोई लड़का किसी लड़की को
जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता
हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली
प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं!..

Most Awarded Joke of 2015

वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: "किताब पेश की जाये।"

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
.
.
.
जज मुस्कुराते हुए बोला:-
"बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।""

हायकोर्ट ने आज ये स्पष्ट किया है क़ि.....
.
.
.
अगर पति परमेश्वर है ...!!
.
.
तो....
.
.
.
बॉय फ्रैंड भी
छोटा मोटा भैरो बाबा माना जायेगा ।।।।

Most Awarded Joke of 2015

टीचर - 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।

संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..

टीचर - 6 कहां है ?

संता - जी वो तो मर गया।

टीचर - मर गया? कैसे मर गया???

संता ...जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा था....

बहुत लम्बी लाइन लगी हुई थी...

गेट पर लिख रखा था......
अंदर आने के लिए जो सबसे कम शब्द बोलेगा उसे नौकरी दी जाएगी...

अब कोई कहे:- मै आई कम इन सर...

कोई:- क्या में अन्दर आ सकती हूँ...

कोई कुछ कोई कुछ ...
.
.
.
एक जाट बड़ी गौर ते देखे था...

इब जाट का नंबर आया..

जाट ने कमरे के गेट में गर्दन भीतर करी और
बोल्या :----
बडू.....

एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया

लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी, चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई

लड़की का बाप बोला- चौधरी साहब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में

चौधरी बोला - भाई तू तो कार दे देगा, अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा!!!!!

हरियाणवी कुवाँरा ब्याह न होने के कारण दुखी होकर अपने दोस्त से बोला-
 
"मनैं तो कई बार यू लागै
.
.
कि मेरी वाली तो भ्रुण
हत्या में मारी गई.."

एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

दूसरा पागल- ये क्या है?

पहला- लव लेटर है।

दूसरा- मगर ये तो खाली है।

पहला- आज कल बोलचाल बंद है।

एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा –
“आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ?
”शराबी – “मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..
भला आदमी – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”.
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !”..

Bored of Education.


A small letter written by a kid:

Dear Board of Education,

I am also Bored of Education.

मैं ज़हर खा लूंगी

पति-पत्नी में किसी बात पे झगडा हो गया !!!
पति किसी बात से नाराज़ होकर पत्नी से बात नही कर रहा था !  
.
पत्नी: अब मैं 10 तक गिनूँगी.... अगर,
तुम ना बोले तो ... मैं ज़हर खा लूंगी !!!      
पत्नी: "एक" ...
पति ख़ामोश !!!
पत्नी: "दो" ...
पति, फिर भी चुप्प !!!
पत्नी: "बोलो ना प्लीज़ ~~~ !!"
पत्नी का रोना शुरू !!! 
.
पति: "गिनती गिन..... गिनती !!!!!"
.
.
पत्नी: शुक्र है ! आप बोले तो !!
नहीं तो, मैं ज़हर खाने ही वाली थी !!!

Mirror theek Karo

Car Mechanic  : madam engine mein oil nahin hai aur break bhi kam lag rahe hain

Mahila : Choti moti problem to hoti reheti hai. Tum pahele mirror theek Karo

Mirror theek Karo

Car Mechanic  : madam engine mein oil nahin hai aur break bhi kam lag rahe hain

Mahila : Choti moti problem to hoti reheti hai. Tum pahele mirror theek Karo

याद आ गया गुजरा जमाना

मन की बात
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क,गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ...
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!"
वो भी क्या दिन थे....????
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था
और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी
....!!!
: घर का कम्प्यूटर बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं:-
बच्चों ने बिगाड़ा है;
.
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है:- कम्प्यूटर ने बिगाड़ा है !!!
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के
ऐसे
बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो....
और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...
4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
"छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु"..
.
साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद
था..वही गाते फिरते थ
.....
""शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का जिसने आज के बच्चो
को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया
......
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
.......हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन
पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से ओमकारा
का लंगड़ा त्यागी बनाके ही घर लाते थे??????

चलिये टर से क्या क्या हो सकता है:

चलिये टर से क्या क्या हो सकता है:

एक दिन ससुर जी ने अपने भावी दामाद से बड़े ही प्यार से पूछा – ‘मेरी बेटी के जीवन नैया के खेवनहार! आपको शादी में क्या-क्या उपहार चाहिए। दामाद जी ने जुबान – खोली ‘आपकी बेटी खुद लक्ष्मी है। अगर आप इतनी ही जिद करते है तो हमें सिर्फ ‘टर चाहिए। ससुर जी ने बड़े अचंभे से पूछा – ‘बेटा या टर क्या है। दामाद जी बोले -’टर यानी स्कूटर, रफ्रीजरेटर, कंप्यूटर, जनरेटर, मोटर आदि। यह सुनकर ससुर जी मुसकुराए और फिर बोले – हमें आते है तुम्हे पहनाने स्वेटर, फिर देतें है हम तुम्हे अपनी डाटर, जिसके हाथ में है हन्टर, जो बनवाएगी तुम से मटर-टमाटर, डाल कर तुम पर वाटर, तब तुम नजर आओगे वेटर, अब क्या इरादे है मिस्टर। यह सुनकर भावी दामाद जी घबराए और ऐसे भागते नजर आए जैसे हैलीकाप्टर।

साढ़ू-साढ़ू

बेटाः- पापा, ये साढ़ू-साढ़ू कौन रिश्ता हुआ ?
पापाः- बेटा, जब दो अनजान आदमी एक
ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं, तो वो
आपस में साढ़ू-साढ़ू कहलाते हैं !

पति और शांताबाई

पत्नी (पति से)- देखो जी, हमारी शांताबाई का पति, उसको खुश रखने के लिए, हर हफ्ते फिल्म दिखाने ले जाता है, आप क्यों नही ले जाते?

पति (पत्नी से)- अरे, मैंने भी शांताबाई को फिल्म के लिए बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया, इसमें मेरी क्या गलती है?
#
एक कंजूस पति को करंट लगा..

पत्नी- आप ठीक तो हो ना?

कंजूस- मैं ठीक हूं.. तू मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा है।
#
पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी पढ़ा रहा था।

पत्नी (दोपहर में)- चलो डिनर ले लो..

पति- दिन के खाने को लंच कहते हैं।

पत्नी- ये कल रात का बचा हुआ खाना है।
#
पत्नी (पति से)- मेरी तो कोई संतान नही हैं इसलिए सोचती हूं कि अपनी सारी जयदाद किसी साधू को दान कर दूं।

ये सुनकर पति उठकर जाने लगा।

पत्नी- तुम कहां जा रहे हो?

पति (गंभीरता से)- साधू बनने। 
पत्नी मायके जाकर पति को रोज फोन क्यों करती है?

ताकि पति को याद रहे मुसीबत टली नही, फिर आने वाली ह
पति (पत्नी से)- तुम्हें भगवान ने खूबसूरती और बेवकूफी साथ क्यों दी?

पत्नी (पति से)- ताकि तुम शादी का पैगाम दो और मैं उसे मंजूर कर लूं।