बाप की चप्पल

कैसे मुमकिन था किसी
और दवा से ईलाज
गालिब
ईश्क का रोग था
बाप की चप्पल से ही आराम
मिला

मिली तो BEST, नहीं तो NEXT

मिली तो BEST,, नहीं तो NEXT

LIFE मे ये Formula रखोगे तो कभी भी Feeling Sad वाले Status नहीं डालने पड़ेंगे...

पैसा पैसा

पैसा बिस्तर दे सकता है...नींद नहीं..☝
पैसा भोजन दे सकता है...भूख नहीं..☝
पैसा अच्छे कपडे दे सकता है..सुंदरता नहीं..☝
पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता है..सुकून नहीं..☝

इसलिए आप सभी अपना अपना पैसा मेरे नाम ट्रांस्फर करके संन्यास ले लें..

Yog day special. ..

Yog day special. ..

सुबह सवेरे पति उठ के तैयार हुआ योगा जाने के
लिय ।

पत्नि की आखं खुल गई तो पति ने पुxछ लिया

पति : प्रिय, क्या तुम मेरे साथ योगा के लिए
चलना पसंद करोगी ?

पत्नि : तुम कहना क्या चाहते हो, मैं
क्या मोटी हो गई हूँ.

पति : कोई बात नही, इच्छा नही है तो मत चलो.

पत्नि : मतलब, मैं आलसी हूँ ?

पति : अरे तुम गुस्सा क्यों कर रही हो ?

पत्नि : मतलब, मैं हमेशा झगड़ती हूँ.

पति : अरे, मैंने ऐसा कब बोला ?

पत्नि : मतलब कि मैं झूठी हूँ.

पति : अच्छा बाबा, मैं नही जाता हूँ.

पत्नि : मैं सब समझती हूँ, दरअसल तुम
जाना ही नही चाहते थे.

पति ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी और बेचारा
फिर सो गया
Yoga day special

Log Out...!!

लड़का और लड़की फेसबुक chat करते हुए :-

लड़की :- तू कभी हसता नहीं है क्या ???

लड़का :- क्योँ??

लड़की :- नहीं, तेरा हसते हुए फोटो नहीं है ना इस लिए पूछा.....

लड़का :- तू कभी नहाती नहीं है क्या ??

लड़की :- Log Out...!!

महेनत की कमाई

बाप - ये लो बेटा 1500 रुपये!
बेटा - 1500 रुपए किस लिए?
बाप - तुने जब से वोटसएप शुरू किया है तब से रात को चौकीदार नही रखना पडता है, ये तेरी महेनत की कमाई है पगले..

दिमाग 24 घंटे काम करता है...!!

इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है...!!
सिर्फ वह दो बार ही बंद हो जाता है..,,

पहला exam के समय
और दूसरा बीबी पसंद करते समय..

The Number You Have Call Is Busy.....

जब से परीक्षा वाली जिंदगी पूरी हुई
है,
तब से जिंदगी की परीक्षा शुरु हो गई है..
आज मुझे एक नया अनुभव हुआ
अपने मोबाइल से अपना ही नंबर लगाकर
देखा, आवाज
आयी
The Number You Have Call Is
Busy.....
फिर ध्यान आया किसी ने क्या खुब कहा
है....
"औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर,
खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..
कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
तुझे गिरना भी खुद है
और संभलना भी खुद है..

कश्मीर हो गये..

"बीवी भी हक़ जताती है और माँ भी..
शादी क्या हुई हम तो कश्मीर हो गये..!!"��☺

एक टीचर की पीड़ा

गुजर चलीं हैं दबे पांव
गर्मी  की छुट्टियाँ ।
ख्याल-ए-नौकरी आया
तो आँख भर आई ....!!