ख़याल आता है ...

पत्नी ने खास अपने पति के लिये लिखा :

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

"जब तु 11.30pm बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सुबह तेरा whatsapp last seen at 2.30am
क्यों बताता है...?

CCTV-Camera

पिता- बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10/- ले कर बाज़ार जाता था और किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था।

बेटा- पिताजी अब ज़माना बदल गया है। आजकल हर दूकान पे CCTV-Camera लगे होते हैं...

विस्फोटक सामग्री

पुलीस - " हमें आपके घर की तलाशी लेना है, सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है.... "

संता - " खबर तो पक्की है पर अभी वो माइके गयी है.... "

Love u too

लड़की :__आई.लव.यू.... .
लड़का :__ लड़की के सर पर
दुपट्टा देकर ...
हाथ पकड़ता है और कहता है ..
बहन रोज सुबह शाम मंदिर जाकर
भक्ति करो ..
प्यार में कुछ नहीं रखा है ...!!
.
.
..
.
.
.
.
.
.
लड़के के जाने के बाद लड़की अपने हाथ में
पकड़ी पर्ची खोलती है
तो लिखा होता है____
.
अक्ल की अंधी मरवायेगी क्या , पीछे
मेरी बीवी थी
फ़ोन पर बात करते है ...
Love u too

बोर्डर पर अंडा

एक मुर्गी ने भारत-पाकिस्तान के बोर्डर पर अंडा दिया...

दोनो दैशो के बीच इस बात को लेकर झगङा हो गया

कि अंडा किसका ह

पाकिस्तानी कहते अंडा हमारा है
तो भारतीय इस पर अपना हक जता रहे थे...

बाद मे फैसला किया गया कि जिस भी देश के आदमी दुसरी देश
की औरतो को ज्यादा किस (चुबंन) करेंगे

अंडा उसी का होगा...

पहले भारतीयो की बारी आई
तो भारतीयो ने 400
पाकिस्तानी औरतो को किस किया...

पाकिस्तानी बोले आपने सिर्फ
400 को किया अब हमारी बारी है...

तो एक भारतीय जवान
बोला :-
"अबे ये पकड़ अंडा.... छोटी छोटी बातों पे बहस नहीं करते .


           ---------Collection by Indian army...

pammi

Boy: हेल्लो pammi Darling कैसी हो ..?

Girl: कौन

Boy: तेरा आशिक हूँ जान ..!!

Girl: तू बंटी है ना ...?

Boy: हाँ पर तुम्हे कैसे पता .!!

Girl: तू बन्शीलाल का बेटा है ना ..?

Boy: हाँ पर तुम्हे ये कैसे पता .!!

Girl: तू राम लाल का पोता है ना ..?

Boy: हाँ पर Darling तुम्हे ये सब कैसे पता

Girl: हरामखोर मैं तेरी माँ हूँ ....
तुने pammi को नहीं mammi को फोन लगाया है ...तू घर आ फिर बताती हूँ तुझे|......

चैन

किसी ने मेरी नींद लूटी

तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया ........

नींद मिले तो आप रख लेना

पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना .........

5 तोले की है यार...

MOMOS

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को रेस्टोरेंट में लेके गया.
वेटर ने पूछा - क्या चाहिए?
लड़की बोली - सब्जियों वाली गुजिया चाहिए
वेटर - वो क्या होता है?
लड़का बोला - बिहारिन है, MOMOS मांग रही है!

ज़बान

पत्नी: आखिर औरत क्या संभाले,
तुम को संभाले
तुम्हारे बच्चे संभाले
तुम्हारे माँ बाप को संभाले
या तुम्हारा घर संभाले

पति: (बड़े सुकून से जवाब देता है) औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले
बाकी सब अपने आप संभल जायेगा....

#Born-Vita

आज पप्पू ने Science को हिला डाला

Teacher-छिपकली कौन हे.?
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू-छिपकली एक गरीब मगरमछ हे जिसे बचपन में #Born-Vita नही मिला और वो कुपोसण का शिकार हुई।