गप्पों का गुटका

बीवी ने नई सिम खरीदी और
सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी। वह किचन में
गई
और पति को फोन किया।
बीवी : हैलो डार्लिंग...
पति (धीरेसे बोलते हुए) : तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है।

एक औरत तेज चल रही ट्रेन
मे दौड लगाकर चढी तो सब
लोगों ने कहा :
"कमाल की औरत है,
कमाल की औरत है..!"
तो उस औरत ने कहा :
"कमाल तो मेरा देवर है,
मै जमाल की औरत हुं ...!!"

Solid बेइज्जती:
.
.
एक Doctor ने नया Clinic खोला
.
थोडी देर बाद एक आदमी आया
.
Doctor ने अपने आप को Busy शो करने के लिए
Telephone का Receiver ऊठाया
और Appointment देने के अंदाज़ में बोलने लगा.
फिर फोन रखने के बाद...
.
Doctor आदमी से:
हाँ बताइए क्या हुआ?
आदमी:
Bsnl से आया हूँ,बात खत्म हो गई हैं
तो Telephone Activate कर दूँ?? .

1 aurat Gali me gatar saaf karne waley se:
Tum kahin dekhey dekhey se Lagte ho?
Gatar saaf karne wala:
BB ji ap or main
Face'book pe friend hain

देर रात गए पति-पत्नी एक
पार्टी से लौट रहे थे.
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी
रोकी..
और तलाशी लेने लगे.
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा -
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए
सोच में पड़ गया, फिर
गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह
आप ये सिद्ध कर दें कि
ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो
मै अपना करोल बाग वाला
बंगला आपके नाम कर दूंगा !!!”

दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी.
फेरो के टाइम एक बच्चा रोने लगा.
मां का जवाब सुंन कर दूलहा बेहोश हो गया.
मां बोली .... चुप हो जा !! वर्ना अगली बार
नही लाउंगी !!!!

4 लडको को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक
पुलिस ने रोका पुलिस:- ट्रिपल सवारी जुर्म है
और तुम चार बैठे हो????,ये सुनते ही चारो पीछे
देखने लगे और एक साथ बोले:-....."सालो,
पाॅचवां कहाॅ गिर गया??? जिसने
पार्टी देनी थी।

सरदार को उसका ससुर जूते मार रहा था ..
एक आदमी : क्यों मार रहे हो इस को ...????
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp
किया की,
" तुम बाप बन गये हो ...."
साले ने उसको भी 50 लोगो को forward कर
दिया ..
:

gulugulu gulugulu

Please read this carefully.
.
.
Warning by doctors!!! Do not drink water after eating fish because, drinking water may cause the fish to swim and then you will feel gulugulu gulugulu in your stomach.

- Doctor from IIN ..

चैक आया रे

एक अच्छी सी सूंदर सी महिला थी , वो अक्सर बैंक आया करती थी।
उस बैंक के सारे कर्मचारी उस महिला से प्रभावित थे, उसे देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे।
सबने मिलकर केशियर को कह रख्खा था, जब भी वो महिला आये तो जोर से आवाज लगाना "चैक आया रे"

ऐसा 2-4 बार हुवा , उस महिला को समझ आ गया कि ये आवाज उसके लिए आती है।
एक दिन जैसे ही वो आई , केशियर की आवाज आई "चैक आया रे"
वो महिला धीरे से शरमाई फिर मुस्कुराई और अपना मंगल सूत्र दिखा कर जोर से बोली
"पर अकाउंट पेयी है रे"!!!
����

"मेहनती बहू"

रिश्तेदार : तुम्हारी बहू कैसी है?

सास : बहुत मेहनती है, दिन रात लगी रहती है।

कैंडी क्रश के 268 लेवल पर पहुंच चुकी है।

फेसबुक पर पांच हजार फ्रेंड्स और दस हजार फॉलोवर हैं।
68 ग्रुप की एडमिन है, 16 पेज चला रही है।

सोच रही हूं बादाम देने लगूं तो और तरक्की करेगी!

पत्नी और व्रत

Time. For Fun
Husband : व्रत है ??
Wife : हाँ जी
Husband : कुछ खाया ?
Wife : हाँ जी
Husband : क्या ?
Wife : केला ,सेव,अनार ,मूंगफली,फ्रूट क्रीम,आलू की टिक्की,साबूदाने की खीर,साबूदाने के पापड़,कुट्टू की पूरी,सावंख के चावल,सिंघाड़े का आटा,खीरा,सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूँ।
Husband- बहुत सख्त व्रत रख रही हो ,यह हर किसी के बस का कहाँ है ।और कुछ खाने की इच्छा है ?

अटल जी को भारत रत्न

सुबह सुबह पत्नी चाय नाश्ता पूछने आई तो मैंने कहा बना दो ।
फिर रुक कर पूछने लगी जी ये अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारत रत्न मिल रहा है ऐसा कौन सा काम किया था उन्होंने ?

मैंने कहा - शादी नहीं की थी इसलिये ||

बस उसके बाद ना चाय आई ना नाश्ता ।

अजीब संयोग

क्याअजीब संयोग है

स्कूल में हाजिरी लेते लेते
अचानक कलम रुक गयी......
लड़की का नाम था

"परिधि व्यास"
मैने कहा :
क्या खूब "ज्यामितीय" नाम है !

बेटी ...तुम्हारे पापा का नाम.....?
वो बोली : जी...."आधार" चंद्र व्यास ।

और........ मम्मी.....?
वो बोली : जी....."त्रिज्या" व्यास ।

और.......भाई....?
वो बोली : जी "कर्ण" व्यास ।

फिर तो परिवार में "रेखा" और "बिंदु" भी होंगी ?

वो शरमाकर बोली .....जी "दोनों" बुआजी हैं मेरी

वरदान

भगवान: क्या चाहिए तुझे?

बाबू राव: एक नौकरी ,

पैसो से भरा कमरा,

सुकून की नींद और

गर्मी से छुटकारा !

भगवान :तथास्तु !

आज बाबू राव ATM में गार्ड है !

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

जेठालाल स्पेशियल :
अहमदाबाद की धुप से स्किन
मेरी जली ..
वाह वाह ….
अहमदाबाद की धुप से स्किन
मेरी जली ..
जेठालाल बोले , ”मेहता साहेब .."
चुरा के दिल मेरा ,
बबिता चली ..
----------------------------------
जेठालाल -
अगर मेरी शादी मेरी मर्जी से
होती ..
वाह वाह ….
अगर मेरी शादी मेरी मर्जी से
होती ..
तो टपुडा , तेरी मम्मी दया नहीं ..
बबिता होती ..
----------------------------------
हर शाम सुहानी नहीं होती ..
हर चाहत के पीछे
कहानी नहीं होती ..
कुछ तो असर ज़रूर होगा महोब्बत
में ..
वरना गोरी बबिता काले अय्यर
की दीवानी नहीं होती
----------------------------------
एग्जाम के टाइम पे नींद
अच्छी आती हैं ..
वाह वाह ….
एग्जाम के टाइम पे नींद
अच्छी आती हैं ..
जेठालाल के दुकान जाने के टाइम
पर ही ..
बबिता निचे
क्यों आती हैं ?

गुंडे की शेविंग

एक गुंडा शेविंग और
हेयर कटिंग कराने के लिये
सैलून में गया.

नाई से बोला -”अगर मेरी
शेविंग ठीक से से बिना कटे
छंटे की तो मुहमाँगा दाम दूँगा !
अगर कहीं भी कट गया तो
गर्दन उड़ा दूंगा !”
नाई ने डर के मारे मना कर दिया.

गुंडा शहर के दूसरे नाइयों के पास गया और वही बात कही.
लेकिन सभी नाईयो ने डर के
मारे मना कर दिया.

अंत में वो गुंडा एक गाँव के
नाई के पास पहुँचा.
वह काफी कम उम्र का लड़का था.
उसने कहा – “ठीक है,
बैठो मैं बनाता हूँ”.

उस लड़के ने काफी बढ़िया
तरीके से गुंडे की शेविंग
और हेयर कटिंग कर दी.
गुंडे ने खुश होकर लड़के
को दस हजार रूपये दिए.
और पूछा – “तुझे अपनी
जान जाने का डर नहीं था क्या ?”

लड़के ने कहा – “डर ? डर
कैसा...?
पहल तो मेरे हाथ में थी…”.

गुंडे ने कहा – “‘पहल तुम्हारे
हाथ में थी’ .. मैं मतलब नहीँ
समझा ?”

लड़के ने हँसते हुये कहा –:
“भाईसाहब,
उस्तरा तो मेरे
हाथ में था…
अगर आपको खरोंच भी
लगती तो आपकी गर्दन
तुरंत काट देता !!!”

बेचारा गुंडा ! यह जवाब
सुनकर पसीने से लथपथ हो
गया।

Moral : जिन्दगी के हर मोड
पर खतरो से खेलना पडता है
नही खेलोगे तो कुछ नही कर
पाओगे
यानि
डर के आगे ही जीत है...
बेच सको तो बेच के दीखाओ
अपने अहंकार (Ego) को
OLX पर.,

एक रुपीया भी नहीं मीलेगा !!

तभी पता चलेगा की
क्या फालतु चीज पकड रखी थी अब तक...!