पैसाजब पैसा नहीं होता है तो सब्जियां पका के खाता ह

पैसा
जब पैसा नहीं होता है तो सब्जियां पका के खाता है
और
जब पैसा आ जाता है तो सब्जियां कच्ची खाता है।
जब पैसा नहीं होता है तो मंदिर में भगवान के दर्शन
करने जाता है
और
जब पैसा आ जाता है तो इंसान भगवान को दर्शन देने
जाता है।
जब पैसा नहीं होता है तो नींद से जगाना पड़ता है
और
जब पैसा आ जाता है तो नींद की गोली देके सुलाना
पड़ता है।
जब पैसा नहीं होता है तो अपनी बीवी को सेक्रेट्री
समझता है
लेकिन जब पैसा आ जाता है तो सेक्रेट्री को बीवी
बना लेता है।।
ऐसा है ये पैसा अजीब है ये पैसा...?
छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,
नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही
कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,
और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?
स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,
1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
मौन होना सब से बेहतर है।
2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
सफेद रंग सब से बेहतर है।
3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।
4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।
5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।
6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।
7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।
इंसान के अंदर जो समा जायें वो
" स्वाभिमान "
और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
" अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
अच्छा लगे तो सबको भेजें
✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो
परमात्मा का धन्यवाद ,
क्योंकि कुछ लोग
इन लम्हों को तरसते हैं ।
✔जब भी अपने काम पर जाओ
तो परमात्मा का धन्यवाद करो
क्योंकि
बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।
✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
रखते हैं ।
✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
की तुम जिन्दा हो ,
क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
जिंदगी कीमत ।

अपना ख़्याल रखना

पति : ‘ दुबई जा रहा हूँ । ‘
पत्नी : ‘ मैं भी आती हूं . मुझे ज्वूलरी लेनी है । ‘
पति : ‘ सिंगापुर जा रहा हूँ । ‘
पत्नी : ‘ मैं भी आती हूं . मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है।
पति : ‘ लंदन जा रहा हूँ । ‘
पत्नी : ‘ मैं भी आती हूं . मुझे परफ़्यूम लेनी है। ‘
पति ( चिढ़कर ) : ‘ नर्क जा रहा हूँ । ‘
पत्नी : ‘भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना ।’

CHEMISTRY CLASS SPECIAL-

CHEMISTRY CLASS SPECIAL-

न ये Chemistry होती, न मैं
Student होता !
.
न ये Lab होती, न ये Accident
होता !
.
अभी Practical में आई नज़र एक
लड़की !
.
सुन्दर थी नाक उसकी Test
Tube जैसी !
.
बातों में उसकी Glucose की
मिठास थी !
.
सांसों में Ester की खुशबु
भी साथ थी !
.
आँखों से झलकता था कुछ
इस तरह का प्यार !
.
बिन पिए ही हो जाता था
Alcohol का खुमार !
.
Benzene सा होता था उसकी
Presence का एहसास !
.
अँधेरे में होता था Radium
का आभास !
.
नज़रें मिलीं, Reaction हुआ !
.
कुछ इस तरह Love का
प्रोडक्शन हुआ !
.
लगने लगे उस के घर के चक्कर
ऐसे !
.
Nucleus के चारों तरफ Electron
हों जैसे !
.
उस दिन हमारे Test का
Confirmation हुआ !
.
जब उसके Daddy से हमारा
Introduction हुआ !
.
सुन कर हमारी बात वो ऐसे
उछल पड़े !
.
Ignition Tube में जैसे Sodium
भड़क उठे !
.
वो बोले,"होश में आओ,
पहचानो अपनी औकात !
.
Iron मिल नहीं सकता कभी
Gold के साथ !"
.
ये सुन कर टूटा हमारे
अरमानों भरा Beaker !"
.
और हम चुप रहे Benzaldehyde का
करवा घूँट पी कर !
.
अब उस की यादों के सिवा
हमारा कम चलता न था !
.
और Lab में हमारे दिल के
सिवा कुछ और जलता न था !
.
ज़िन्दगी हो गयी
Unsaturated Hydrocarbon की
तरह !
.
और हम फिरते हैं आवारा
Hydrogen की तरह..

Rakshabandhan

Boy1: Bhai ye ladki aajkal mujhse acche se baat kar rahi hai

Boy2: Gadhe, block kar usse Rakshabandhan aane wala hai.

First time a boy blocked a girl....⛔

2G या 3G??

लड़की कुर्ती सिलवाने टेलर् के पास गई।

दर्जी से बोली---" भैया कुर्ती का बाजू नेट वाला लगाना। "

दर्ज़ी---" मैडमजी 2G या 3G?? "

मर्सिडीज़

दामाद का प्यार! एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गयी तो एक दामाद ने बचा लिया। सास ने उसे कार तोहफे में दे दी। अगले दिन फिर कूद गयी तो दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे मोटरसाइकिल मिली। फिर तीसरे दिन सास दोबारा कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी तो उसने सास को नही बचाया, सास मर गयी लेकिन फिर भी दामाद को मर्सिडीज़ मिली। कैसे? ससुर ने दी।

Yakub Hanged

People: Yakub Hanged

आलिया:
एक बार Restart करके देखो।
फिर hang नहीं होगा।

No disturbance from wife

Vajpayee, Kalam and Modi have proved that if there is no disturbance from wife in life, even a poet, scientist or a chai wala can lead a nation !
Maya,  Mamta, & Jayalalitha have proved that if there is no husband to disturb, a woman can disturb an entire nation !

बुड्ढा बुड्ढी की कहानी

बुड्ढा बुड्ढी की कहानी
एक बुड्ढाआया
साथ में एक बुढियालाया
होटल में जाकर वेटरको बुलाया
दोनोंने अपना अपना  आर्डर मंगवाया
पहेले बुड्ढ़ेने खाया
बुढियाने बिलचुकाया
फिर बुढियाने खाया
बुड्ढ़े ने बिलचुकाया
ये देख वेटरका सीर चकरायावो उनकेपास
आया और बोला
जब तुम दोनोंमें इतना प्यार है
तो खानाएक साथ क्यू नही खाया
इस पर बुड्ढ़ेने फरमाया
"जानी तेरे सवाल तो नेक है
पर हमारे पास दांतों का सेट सिर्फ एक है